बुलंदशहर में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह करीब 4 बजे से ही जिलेभर में कोहरे का प्रभाव शुरू हो गया था। सुबह दृश्यता मात्र 10 मीटर दर्ज की गई, जिसके चलते वाहन चालकों को दिन में भी अपनी गाड़ियों की लाइटें जलाकर चलना पड़ा। रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना जताई है। जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने और तापमान में गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। सभी सरकारी चिकित्सालयों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि सभी सरकारी चिकित्सालय प्रभारियों को शीतलहर से प्रभावित मरीजों के लिए दो से अधिक बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, अस्पतालों में हीटर, रेडिएंट वार्मर और गर्म कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त, एंटीबायोटिक, विटामिन, पेनकिलर, सर्दी-जुकाम की दवाएं, सिरप और आवश्यक इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक रखने को भी कहा गया है।
https://ift.tt/fKVEXqZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply