बुलंदशहर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद उसके परिजन आठ दिनों से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि गुलावठी पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बना रही है। जबकि मृतक के दोस्तों ने टक्कर मारने वाली बाइक का नंबर उपलब्ध कराया है। मथुरा के नगला गुखरौली गांव निवासी अजय ने एसएसपी को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा धीरेंद्र अपने दोस्तों राहुल कुमार, सौरव कुमार और राहुल कुमार के साथ 24 अक्टूबर को बद्रीनाथ दर्शन के लिए बाइक से गया था। वापसी के दौरान 3 नवंबर को बराल चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने धीरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धीरेंद्र के दोस्तों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर टक्कर मारने वाली बाइक के नंबर के खिलाफ 17 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी गई। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रही है, जिसके कारण वे मथुरा से लगातार न्याय के लिए भटक रहे हैं। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गुलावठी पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2DoGq1t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply