बुलंदशहर में भूमाफिया फल पट्टी क्षेत्र के हरे-भरे बागानों को निशाना बना रहे हैं। आरोप है कि वे अधिकारियों की मिलीभगत से पेड़ों को काटकर अवैध कॉलोनियां विकसित कर रहे हैं। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शुमार है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में बागानों को इलेक्ट्रॉनिक आरी से रातोंरात काटा जा रहा है। ताजा मामला खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव किरयावली का है, जहां उद्यान और वन विभाग की मिलीभगत से आम के पेड़ों को अनुपयोगी बताकर काट दिया गया। दैनिक भास्कर में पिछले माह प्रकाशित समाचार के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रुकवा दी थी और एक जांच कमेटी का गठन किया गया। इससे पहले, भूमाफिया सुधीर गोयल को तत्कालीन एएसपी अनुकृति शर्मा ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसी गिरोह के भूमाफियाओं ने गांव गिझोरी में भी एक हरे-भरे बाग को काटकर अवैध कॉलोनी बसा दी थी। डीएफओ डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि हरे-भरे बागों को किसी भी कीमत पर काटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने भूमाफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/F2xoBeE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply