बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। वाहन चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश मुकेश (मूला) और पवन घायल हो गए, जबकि उनके तीसरे साथी युवराज (डॉन) को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के चोला रोड स्थित पीले बंबे के पास हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें मुकेश और पवन को गोली लगी। घायल बदमाशों को तुरंत खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। खुर्जा सीओ शोभित कुमार ने बताया कि ये बदमाश ककराला इलाके में कोर्ट से तारीख पर लौट रहे अर्जुन को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना में शामिल थे। पुलिस तभी से इनकी तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार और घायल बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/jqyOvB3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply