बुलंदशहर के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर की एक शिक्षिका ने कार्य के अत्यधिक दबाव और अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। शिक्षिका रजनी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में रजनी ने बताया है कि वह पिछले पांच वर्षों से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में निष्ठा से कार्य कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से एसआईआर (SIR) का काम शुरू हुआ है, उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। शिक्षिका के अनुसार, उन्हें नगर की ज्ञान लोक कॉलोनी का एसआईआर कार्य ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से सौंपा गया था। उन्होंने आवंटित कार्य का 50 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया है, लेकिन अधिकारियों के निर्देशों में लगातार बदलाव किया जा रहा है। पहले सभी प्रपत्र बांटने को कहा गया, फिर उन्हें जल्दी वापस लेकर ऑनलाइन फीडिंग का दबाव बनाया गया। रजनी ने यह भी आरोप लगाया कि इतना काम करने के बावजूद उन्हें झूठी एफआईआर दर्ज कराने और निलंबन की धमकी दी जा रही है। इस मानसिक प्रताड़ना से टूटकर उन्होंने यह गंभीर कदम उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनके जाने के बाद बचा हुआ 50 प्रतिशत काम सभी अधिकारी मिलकर पूरा कर लें। इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने शिक्षिका से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया है कि यह काम किसी अन्य कर्मचारी से कराया जाएगा तथा उन्हें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए।
https://ift.tt/klctToA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply