बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने शनिवार देर रात एक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गुलावठी रोड अंडरपास के पास अंतरराज्यीय कार लुटेरों से मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा नवनीत चिकारा घायल हो गया। वहीं, उसके साथी मनीष को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मेरठ के निवासी बताए जा रहे हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नवनीत चिकारा शराब पीकर शौकिया तौर पर कार लूट की वारदातों को अंजाम देता था। नवनीत का पहले से ही गंभीर आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में एक कार लूट के दौरान चालक की हत्या भी कर चुका है। आरोपियों के खिलाफ लूट के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों सिकंदराबाद क्षेत्र में हुई एक कार लूट के मामले में भी वांछित थे। इनके गिरोह ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत और बुलंदशहर सहित कई जिलों में वारदातें की हैं। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। घायल नवनीत चिकारा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरफ्तार आरोपी मनीष से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
https://ift.tt/6hdY9fn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply