जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश और जिले में चल रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जनहित में इसकी अंतिम तिथि बढ़ाने और बीएलओ स्तर पर आ रही समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इन गंभीर अनियमितताओं और मतदाताओं को हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि प्रदेशभर में एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। इसके कारण बड़ी संख्या में मतदाता अपनी शिकायतें दर्ज कराने और मतदाता सूची में संशोधन करवाने से वंचित रह रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) आवेदकों को रिसीविंग फॉर्म नहीं दे रहे हैं। इससे लोगों के आवेदनों का कोई रिकॉर्ड नहीं बन पा रहा है, जिससे भविष्य में मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया संदिग्ध हो सकती है। जियाउर्रहमान ने सरकार और चुनाव आयोग की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि मतदाताओं को मूलभूत दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, तो पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया कैसे संभव होगी? उन्होंने चेतावनी दी कि एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता न होने से सीधे तौर पर मताधिकार का हनन होगा। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की, ताकि जिन मतदाताओं के आवेदन अभी लंबित हैं, वे अपना कार्य समय पर पूरा कर सकें। पार्टी ने 2003 की मतदाता सूची को हर क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने और एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता व समय सीमा का विस्तार सुनिश्चित करने की भी मांग की। प्रेस वार्ता में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग को एसआईआर प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर सुचारू बनाने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस व्यापक जनांदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जियाउर्रहमान ने बताया कि वे 27 नवंबर को जिलाधिकारी से मिलकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आ रही शिकायतों और समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, पूर्व शहर अध्यक्ष नाफे अंसारी, मनीष चतुर्वेदी एडवोकेट, सचिन वशिष्ठ, पुष्पेंद्र चौधरी, जेपी शर्मा, आशु कुरैशी और नईम मंसूरी सहित कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/0fNR7eC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply