बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में अलीगढ़-रामघाट रोड पर रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। नगला बागी निवासी दुष्यंत (22) और मुकेश जरगवां बाजार से घरेलू सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। रविवार रात करीब 10:30 बजे जैसे ही वे ग्राम गंगागढ़ पुलिया के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे दुष्यंत यादव की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे मुकेश प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर रामघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुकेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई भेजा। मृतक दुष्यंत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया गया है। दुष्यंत अपने दो भाइयों में बड़े थे। रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/4G3x1eE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply