DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बुलंदशहर का AQI 494, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा:कोहरे और धीमी हवा से बिगड़ी स्थिति, GRAP-3 की पाबंदियां लागू

बुलंदशहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार को शहर का औसत AQI 494 दर्ज किया गया। कोहरे की शुरुआत और हवा की गति कम होने को इसकी मुख्य वजह बताया जा रहा है। पिछले कई दिनों से बुलंदशहर और खुर्जा की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में थी। शुक्रवार को शहर का औसत AQI 282 था, जो शनिवार को बढ़कर 325 हो गया। रविवार को यह आंकड़ा 494 तक पहुंच गया, जिससे हवा की स्थिति गंभीर हो गई। इसके चलते लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिला चिकित्सालय में एक मरीज ने सांस लेने में परेशानी और 32 मरीजों ने आंखों में जलन की शिकायत दर्ज कराई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बढ़ते AQI को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी हैं। इन पाबंदियों के तहत, गैर-जरूरी निर्माण, विध्वंस कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधियों पर रोक रहेगी। दिल्ली समेत पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त, दिल्ली में डीजल से संचालित पुराने मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।


https://ift.tt/iKZEpIn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *