मैनपुरी के सुदिती ग्लोबल स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र वंश कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से परिवार में आगामी शादी की खुशियां शोक में बदल गई हैं। वंश की बुआ रजनी की शादी 30 नवंबर को होनी थी, जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही थीं। शनिवार सुबह करीब 8 बजे वंश के पिता केशव उसे स्कूल छोड़कर गए थे। लगभग 9 बजे उन्हें स्कूल से फोन आया कि वंश को चोट लगी है और उसे तुरंत अस्पताल आने को कहा गया। कचहरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में वंश को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वंश को सैफई रेफर किया गया, और वहां से आगरा ले जाया जा रहा था। हालांकि, रास्ते में ही वंश ने दम तोड़ दिया। वंश की मौत की खबर घर पहुंचते ही शादी की तैयारियां रुक गईं और परिवार में शोक छा गया। बुआ रजनी, जो अपनी शादी को लेकर उत्साहित थीं, भतीजे की मौत की खबर सुनकर गहरे सदमे में हैं। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि छात्र स्कूल में गिरा था। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम जुट गई है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी पैनल द्वारा कराया जाएगा, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, जिसके कारण मीडिया को स्कूल परिसर में जाने से रोका गया। हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी साक्ष्य सुरक्षित किए जा रहे हैं। वंश के पिता केशव ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और बेटा बहुत खुश था। उन्होंने अपने बेटे को खोने पर दुख व्यक्त किया।
https://ift.tt/K3clXJY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply