बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव कादलपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती एक बीमार मरीज को सब-रजिस्ट्रार दफ्तर ले जाकर जबरन उसकी जमीन का बैनामा करा लिया गया। इलाज के दौरान मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने मृतक का शव कलक्ट्रेट गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि मरीज काफी दिनों से बीमार था और उसकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। इसी कमजोर हालत का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने दबाव बनाकर उससे जमीन का बैनामा कराया। परिवार का कहना है कि यह बैनामा धोखे से किया गया है। मरीज की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए मृतक का शव कलक्ट्रेट गेट पर रख दिया। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने परिवार को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति कुछ शांत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस के अनुसार, जमीन के बदले आरटीजीएस और चेक के माध्यम से पैसा दिया गया है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। यदि बैनामा जबरन या धोखे से कराया गया पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8UzVoFG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply