कासगंज नगर के वार्ड संख्या 5 स्थित आवास विकास कॉलोनी के कान्हा पार्क में रविवार को एक मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस शिविर में मतदाताओं को संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (SIR) के बारे में जानकारी दी गई। यह अभियान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शिविर के संयोजक और भाजपा नगर महामंत्री अरविंद पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान लगभग 206 फॉर्म प्राप्त किए गए, जबकि 111 नए फॉर्म वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना था। इस जागरूकता शिविर में बूथ संख्या 333 से 339 तक के सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और उनके सुपरवाइजर उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त, भाजपा के सभी बूथ अध्यक्ष, सभासद, बीएलए2 और कासगंज नगर टीम के सदस्य आलोक कुलश्रेष्ठ, आशुतोष शर्मा, गुरुपाल सिंह सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने शिविर में उपस्थित सभी मतदाताओं को SIR के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदाताओं की पूरी जानकारी के साथ SIR फॉर्म भरवाएं। जिले में SIR फॉर्म से संबंधित बीएलओ के कार्यों की निगरानी प्रशासनिक अधिकारी भी कर रहे हैं।
https://ift.tt/FVU1kip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply