बरेली में SIR के दबाव में एक बीएलओ की जान चली गई। इस पर समाजवादी पार्टी के नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। वहीं उन्होंने सरकार से परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की है। बुधवार को BLO की ड्यूटी के दौरान परधौली प्राथमिक विद्यालय में टीचर की मौत हो गई थी। देखे अप नेताओ की तीन अलग-अलग तस्वीरे सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला
BLO की मौत की सूचना लगते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, इंजीनियर अनीस अहमद, अम्बेडकर वाहिनी के सुरेंद्र सोनकर, सचिन आनंद, संजीव कश्यप, मोहित कश्यप सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। सपा की मांग, SIR की समय सीमा 6 माह बढ़ाई जाए
जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी व SIR की समय सीमा 6 माह बढ़ाने की मांग रखी, ताकि बीएलओ पर अधिक भार न रहे। पार्टी के नेताओं ने मृतक के परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। भाई बोले- रात में अधिकारी फोन करके हड़काते हैं
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे योगेश गंगवार ने बताया कि मेरे भाई की BLO की ड्यूटी लगी थी, उनके साथ में एक और BLO थे। काम करते-करते ही वो वहां पर गिर पड़े, वो बेहोश हो गए और उनके मुंह से खून आने लगा। एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। SIR के काम का बहुत ज्यादा बोझ है। रात में साढ़े 11 बजे फोन आते हैं। अधिकारी भी मैं खुद सुपरवाइजर हूं, मेरे पास भी रात में फोन आते हैं। 5 बजे तक ड्यूटी करवाई जाती है। उसके बाद साढ़े पांच बजे से मीटिंग ली जाती है। काम का प्रेशर बहुत ज्यादा है। दिन में नेट चलता नहीं है, रात में ही काम हो पाता है। साइट नहीं चल रही है। हम लोगों का प्रेशर कम किया जाए। पब्लिक का कोई सपोर्ट नहीं है। बरेली में एक BLO की दर्दनाक मौत हो गई। SIR (Special Intensive Revision) के अधिक प्रेशर की वजह से स्कूल में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे वो अचानक गिर पड़े। लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं BLO की मौत की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम अविनाश सिंह, एडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे। बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात 47 साल के टीचर सर्वेश कुमार गंगवार पर इन दिनों SIR का काफी प्रेशर था। उन्हें BLO बनाया गया था। आज सुबह ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया। परधौली प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे आला अधिकारी
BLO के बड़े भाई योगेश गंगवार भी टीचर हैं और उन्हें सुपरवाइजर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों SIR का बहुत ज्यादा प्रेशर है। अधिकारी लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। रात के 11–12 बजे तक काम करना पड़ रहा है, उसके बावजूद अधिकारी फटकार लगाते हैं। काम का ज्यादा बोझ होने की वजह से मेरे भाई की जान चली गई। BLO सर्वेश कुमार की मौत से उनके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। सर्वेश की पत्नी प्रभा की दो महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उनके दो जुड़वा बच्चे अहाना और अयांश जिनकी उम्र 5 साल है। सर्वेश बरेली के कर्मचारी नगर के रहने वाले हैं। 2015 में उनकी शिक्षक के पद पर जॉब लगी थी। उनके भाई ने बताया कि कभी भी काम का बोझ इतना ज्यादा नहीं रहा, जितना इस बार है। वहीं SDM सदर प्रमोद कुमार का कहना है कि BLO सर्वेश कुमार की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि BLO पर काम का ज्यादा प्रेशर है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। नरेश गंगवार बोले- कोई कितना बेबस हो जाएगा, गाली सुन-सुनकर कहां तक कोई बर्दाश्त करेगा
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि अधिकारी गाली देते हैं। काम करना मुश्किल हो गया है। सरकार को एक करोड़ मुआवजा देना चाहिए। लोग रात के 12 बजे तक काम कर रहे हैं, फिर भी अधिकारी हमें गालियां देते हैं। एक महीने का समय बहुत कम दिया गया है।
https://ift.tt/nOPm4lR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply