आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएड कोर्स में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी चल रही है। इससे साल में दो बार एग्जाम होंगे। एलएलबी, बीए-एलएलबी और एलएलएम में 2025-26 से इसे लागू कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय के स्नातक और परा स्नातक कोर्सेज में सेमेस्टर प्रणाली लागू थी। 27 नवंबर को विश्वविद्यालय ने विधि यानी लॉ कोर्सेज में भी इस प्रणाली को सत्र 2025-26 से लागू करने का फैसला लिया। पहले सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी-फरवरी में होगी। अब इसी तरह बीएड कोर्स में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी है। इस प्रणाली के लागू होने पर छात्र को वार्षिक नहीं बल्कि साल में दो बार एग्जाम देने होंगे। पढ़ाई भी सेमेस्टर के अनुसार ही होगी। इसके लिए कोर्स भी अलग से तैयार होगा। हालांकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने इसे लेकर विरोध जताया है। उनका कहना है कि जून में वेब रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे। लेकिन सेमेस्टर प्रणाली का फैसला नवंबर अंत में लिया गया। इस प्रणाली को 2026-27 से लागू करना चाहिए क्योंकि इस अनुसार पढ़ाई कराई जाएगी। सत्र 2025-26 में वार्षिक एग्जाम ही कराए जाएं क्योंकि इस साल वार्षिक एग्जाम के अनुसार ही पढ़ाई कराई गई है। छात्र सेमेस्टर एग्जाम के लिए तैयार नहीं हैं।
https://ift.tt/6ndrtSg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply