देवरिया शहर के बीआरडीपीजी कॉलेज की तीन भूमियों पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रताप नारायण सिंह ने सदर विधायक को पत्र सौंपकर तत्काल पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। प्राचार्य की शिकायत के अनुसार, कॉलेज से सटी तीन अलग-अलग भूमियों पर तीन व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया है। इनमें से एक अतिक्रमण का आरोप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर भी है। शिकायत में बताया गया है कि अतिक्रमणकारियों ने कॉलेज की भूमि पर कब्जा करने के साथ ही एक भूखंड पर मजार का निर्माण भी कर दिया है। प्राचार्य ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि केंद्रीय विद्यालय के लिए आरक्षित भूमि पर भी अवैध निर्माण और कब्जा किया गया है। कॉलेज प्रशासन के निरीक्षण में तीनों भूखंडों पर अतिक्रमण पाया गया, जिससे कॉलेज के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि, मामले की शिकायत अभी तक जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंची है। सदर विधायक को पत्र सौंपे जाने के बाद यह मुद्दा चर्चा में है। प्राचार्य ने संबंधित विभाग से तत्काल भूमि की पैमाइश, राजस्व अभिलेखों की जांच और मौके पर सत्यापन कराकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि संस्थान की भूमि शिक्षा के विस्तार, नए भवनों के निर्माण और छात्र सुविधाओं के लिए आवश्यक है। इस भूमि पर अतिक्रमण से शैक्षणिक गतिविधियों को नुकसान पहुंच रहा है। प्राचार्य ने उम्मीद जताई है कि उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई होगी और कॉलेज की संपत्ति को अवैध हस्तक्षेप से मुक्त कराया जाएगा।
https://ift.tt/twvihdy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply