हरदोई। बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में छह माह की गर्भवती नवविवाहिता मीनू देवी (21) की मौत हो गई। पीनौड़ा निवासी मीनू देवी पत्नी विष्णु पाल को रात करीब 9 बजे सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उसे एंबुलेंस से सीएचसी बिलग्राम लेकर पहुंचे। सीएचसी में डॉक्टरों ने मीनू की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची रेफर एंबुलेंस को परिजनों ने किसी कारणवश वापस लौटा दिया। इसी बीच मीनू की हालत तेजी से बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, लगभग बीस मिनट तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मीनू ने दम तोड़ दिया। मीनू की शादी सात महीने पहले ही विष्णु पाल से हुई थी। उसका मायका पास के तरौली गांव में है। पति विष्णुपाल ने बताया कि अचानक सीने में दर्द होने से वे घबरा गए और तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन रेफर प्रक्रिया के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्नी को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि रेफर एंबुलेंस को लौटाने के पीछे क्या कारण थे और क्या इस निर्णय से इलाज में देरी हुई, जिससे मीनू की जान चली गई।
https://ift.tt/Be8YxGT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply