DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिधूना में 18 बीएलओ ने 100 प्रतिशत मतदाता डिजिटाइजेशन किया:एसडीएम ने समय से पहले कार्य पूरा करने पर किया सम्मानित

202 बिधूना विधानसभा क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत 18 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं के विवरण का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन बीएलओ ने असाधारण तत्परता दिखाते हुए अपने-अपने बूथों पर सभी मतदाताओं के विवरण को डिजिटल रूप में दर्ज किया। यह कार्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिहीन बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य करने वाले बीएलओ में बूथ संख्या 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय बधा कुचैला की ममता कुमारी (शिक्षामित्र, 518 मतदाता), बूथ संख्या 15 प्राथमिक विद्यालय उदईपुर के अनुराग कुमार (सहायक अध्यापक, 697 मतदाता), बूथ संख्या 28 प्राथमिक विद्यालय बेलझाली के प्रवीण कुमार (सहायक अध्यापक, 625 मतदाता) और बूथ संख्या 36 उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पखनगोई के दीपक कुमार (सहायक अध्यापक, 690 मतदाता) शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, बूथ संख्या 53 प्राथमिक विद्यालय बांजरहार की वंदना कुमारी (आंगनबाड़ी, 662 मतदाता), बूथ संख्या 54 प्राथमिक विद्यालय अलाईनगर के राकेश कुमार (शिक्षामित्र, 410 मतदाता), बूथ संख्या 75 प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के बीरपाल सिंह (सहायक अध्यापक, 238 मतदाता) और बूथ संख्या 98 उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट भटौली के पीयूष यादव (सहायक अध्यापक, 1033 मतदाता) ने भी यह उपलब्धि हासिल की। अन्य सम्मानित बीएलओ में बूथ संख्या 99 प्राथमिक विद्यालय पिलखना के हिमांशु सिंह गौतम (सहायक अध्यापक, 383 मतदाता), बूथ संख्या 143 प्राथमिक विद्यालय तारा का पुर्वा के महेंद्र पाल (शिक्षामित्र, 394 मतदाता), बूथ संख्या 147 प्राथमिक विद्यालय बटटहा की सुमिता पाल (आंगनबाड़ी, 363 मतदाता) और बूथ संख्या 160 उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट मुड़ियाई के आनंद बाबू (सहायक अध्यापक, 1084 मतदाता) शामिल हैं। सूची में बूथ संख्या 184 प्राथमिक विद्यालय ढिपारा के रवि शंकर (सहायक अध्यापक, 625 मतदाता), बूथ संख्या 196 प्राथमिक विद्यालय नंदपुर के राममूर्ति (शिक्षामित्र, 526 मतदाता), बूथ संख्या 243 श्रीमती रामदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औतों की सुमन देवी (आंगनबाड़ी, 801 मतदाता) और बूथ संख्या 354 उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट परसू के रामराज (शिक्षामित्र, 503 मतदाता) भी हैं। अंत में, बूथ संख्या 384 उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट सिखू के सोनू (सहायक अध्यापक, 570 मतदाता) और बूथ संख्या 385 प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर बिधूना के गोविंद सिंह (सहायक अध्यापक, 583 मतदाता) ने भी अपने-अपने बूथों पर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इन बूथों के पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन तहसीलदार सर्मानानंद, नायब तहसीलदार रूचि मिश्रा, चकबंदी अधिकारी शैलेन्द्र भारती एवं खंड विकास अधिकारी रामदुलार (जो सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का कार्य देख रहे हैं) द्वारा किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी गरिमा सौनकिया ने बीएलओ के इस समर्पण और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।


https://ift.tt/eujqymw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *