बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र से दो छात्राएं 16 दिन से लापता हैं। पुलिस की ढाई दर्जन से अधिक टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। छात्राओं के लापता होने से परिजनों की उम्मीदें लगातार कमजोर पड़ रही हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। इनमें छात्राओं के परिजन, सहपाठी, रिश्तेदार और आसपास के दुकानदार शामिल हैं। हालांकि, इन पूछताछ से भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस टीमें रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और होटलों सहित कई अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। छात्राओं की तलाश में पुलिस की कई टीमें बिजनौर जिले के बाहर अन्य राज्यों में भी भेजी गई हैं। इसके अतिरिक्त, लापता छात्राओं के संभावित मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए सर्विलांस की मदद से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स की भी निगरानी की जा रही है। परिजनों ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 16 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी बेटियों का कोई पता नहीं चल पाया है। उनकी उम्मीदें लगातार कमज़ोर होती जा रही हैं। छात्राओं की बरामदगी की मांग को लेकर किसान यूनियन, शिवसेना और अन्य संगठनों ने शहर कोतवाली और कलेक्ट्रेट तक धरना-प्रदर्शन किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिजनौर जिले सहित कई राज्यों में पुलिस टीमें लगातार छात्राओं की तलाश कर रही हैं। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस टीमें पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं और जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा। एसपी अभिषेक झा स्वयं इस मामले की निगरानी कर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
https://ift.tt/JCW8OQ4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply