बिजनौर में एक कॉलेज की दो छात्राएं 12 दिन से लापता हैं। पुलिस को अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उनकी तलाश के सभी प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। ये छात्राएं शहर कोतवाली क्षेत्र से 15 नवंबर को लापता हुई थीं। इनकी तलाश में पुलिस की 11 टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है। इस बीच, एक छात्रा के माता-पिता ने वीडियो जारी कर अपनी बेटी से घर लौटने की भावुक अपील की है। जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा 15 नवंबर की सुबह शहर के एक इंटर कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी दिन दूसरे समुदाय की एक इंटरमीडिएट की छात्रा भी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। नौवीं की छात्रा के परिजनों ने इंटर की छात्रा पर अपनी बेटी को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नौवीं की छात्रा के परिवार और ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) व अन्य संगठनों के बैनर तले चार दिनों तक कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस की 11 टीमें बिजनौर के बाहर मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब सहित कई अन्य स्थानों पर छानबीन कर रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीमें तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर छात्राओं का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि, 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न मिलने से परिजनों और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसी बीच, छात्राओं की बरामदगी और घटना के खुलासे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
https://ift.tt/R4ukzpF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply