बिजनौर के नहटौर क्षेत्र से 19 सितंबर से लापता एक छात्रा का तीन महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा की मां ने स्थानीय थाना अध्यक्ष पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसे थाना अध्यक्ष ने निराधार बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही किशोरी को बरामद कर लेंगे। नहटौर थाना क्षेत्र की यह किशोरी 19 सितंबर की शाम को ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। तभी से वह लापता है। उसकी विधवा मां लगातार अपनी बेटी की तलाश में भटक रही हैं। मां ने बताया कि जब वह अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने थाने गईं, तो एसओ नहटौर ने उनके साथ कथित तौर पर गलत व्यवहार किया। महिला का आरोप है कि एसओ ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “हमारी जेब में है लड़की, जो तुम्हें दे दें।” विधवा महिला के अनुसार, उनके पति का निधन हो चुका है और उनके तीन बच्चे हैं। लापता बेटी 15 वर्ष की है और सबसे बड़ी है। बेटी के 19 सितंबर की शाम घर न लौटने पर उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की। 20 सितंबर को नहटौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तीन माह से लापता नाबालिग की तलाश में विधवा मां नहटौर पुलिस व उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। मंगलवार को स्थानीय लोग बड़ी संख्या में नहटौर थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर बच्ची को बरामद करने की मांग की। बच्ची की मां लगातार गुहार लगा रही हैं कि पुलिस ने अन्य गायब बच्चों को बरामद कर लिया है, लेकिन उनकी बेटी को अभी तक नहीं। वंही एसओ नहटौर धीरज नागर का कहना है कि छात्रा की तलाश की जा रही है। उन्होंने पीड़िता से कुछ भी गलत बोलने से इनकार किया है। और सभी आरोपो को निराधार बताया।
https://ift.tt/oTPGqls
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply