बिजनौर के स्योहारा में एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना स्योहारा-धामपुर मार्ग पर पित्थापुर मंसूर सराय गांव के पास हुई। सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग भूरा पुत्र घिसा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवक भी इस हादसे में घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दोनों बाइक सवार नशे की हालत में थे। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डायल 108 की मदद से तीनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पुलिस नें मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी और मामले की आगे की जांच जारी थी।
https://ift.tt/euADyb1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply