बिजनौर में रह रहे कश्मीरी समुदाय के लोगों पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न स्थानों पर रह रहे कश्मीरियों के दस्तावेज, पहचान पत्र, किरायेदारी विवरण और उनकी गतिविधियों का सत्यापन कर रही हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कश्मीरी कारोबारियों का बिजनौर आना बढ़ जाता है, जो हर साल की तरह इस बार भी ड्राई फ्रूट, गर्म कपड़े और अन्य पारंपरिक सामान बेचने के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार, जिले का खुफिया विभाग इस बार कश्मीर से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रहा है। कश्मीर से आए लोगों के पहचान पत्र, किरायेदारी विवरण, दस्तावेज और उनकी गतिविधियों का सत्यापन किया जा रहा है। किरायेदारों से संबंधित जानकारी मकान मालिकों से भी जुटाई जा रही है। जांच एजेंसियों का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं कोई व्यक्ति किसी संदिग्ध संगठन या नेटवर्क के संपर्क में तो नहीं है। हालांकि, अब तक किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में बिजनौर जिले में कश्मीर के 34 लोग मौजूद हैं। इनमें डॉक्टर, चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारी और गर्म शॉल, कपड़े व ड्राई फ्रूट सहित अन्य सामान बेचने वाले कारोबारी शामिल हैं। खुफिया विभाग द्वारा इन सभी का सत्यापन किया जा रहा है।
https://ift.tt/vyPDZU8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply