यूपी के बिजनौर में बंदरों का आतंक है। बंदर झुंड में आते हैं और गन्ने समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर देते हैं। लेकिन, अब किसानों ने बंदरों से निपटने का अनोखा तरीका अपनाया है। किसान भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में उछलकूद कर रहे हैं। इससे बंदर डर जाते हैं और वे दोबारा खेतों की तरफ नहीं आते। गांव के युवक बारी-बारी से ड्रेस पहनते हैं और खेतों में ड्यूटी करते हैं। किसानों की ये पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। 3 विजुअल देखिए… रुपए जुटाकर ड्रेस खरीदी बिजनौर जिले के चंदोक क्षेत्र के गांवों में बंदरों का उत्पात बढ़ गया है। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे ये बंदर न केवल ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं, बल्कि उनकी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गांव के राकेश कहते हैं कि कई बार प्रशासन से शिकायत की। लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। बंदरों का आतंक इस कदर है कि किसानों को दिन-रात अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही थी। ऐसे में गांव में कुछ युवा किसानों ने मिलकर पैसा इकट्ठा किया और भालू की ड्रेस खरीदी। मेहनत रंग ला रही
किसान मनीष कहते हैं कि हर दिन एक युवक इस ड्रेस को पहनकर खेतों में घूमता है। जैसे ही बंदरों की नजर भालू का ड्रेस पहने युवक पर पड़ती है, वे तुरंत भाग जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अनूठे प्रयोग से उन्हें बंदरों के उत्पात से काफी हद तक निजात मिली है और वे अपनी फसलों को बचाने में सफल हो रहे हैं। ————— यह खबर भी पढ़ें:- यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी सबसे आगे:राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे, CM के साथ मीटिंग की यूपी में भाजपा के नए अध्यक्ष का नाम फाइनल हो चुका है। केंद्र में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी रेस में सबसे आगे हैं। वह योगी के गढ़ गोरखपुर से हैं। पंकज चौधरी पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं। पंकज गोरखपुर से सटे महाराजगंज से 7 बार से सांसद हैं। भाजपा सूत्रों का दावा है कि पंकज चौधरी का नाम तय है। सिर्फ ऐलान होना बाकी है। हालांकि, एक चर्चा यह भी है कि हेल्थ इश्यू के चलते चौधरी खुद ये पद नहीं लेना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/7eoXIH6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply