उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है। यह पूरा मामला बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सोफतपुर गांव का है। यहां बच्चों के बीच हुए विवाद ने पहले कहासुनी और गाली-गलौज का रूप लिया, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट और गाली-गलौज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने उन्हें अपने मोहल्ले में रोककर गाली-गलौज की और मारपीट की। वायरल वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव करते और माहौल को शांत करने की कोशिश करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। इस मामले में नजीबाबाद के सीओ नितेश कुमार ने जानकारी दी कि नांगल थाना क्षेत्र के शौफतपुर गांव में रवि कुमार जा रहे थे। उसी गांव के रहने वाले शौकत और शराफत ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर शौकत और शराफत दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सीओ नितेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह प्रकरण दो परिवारों के बीच बच्चों के खेल को लेकर हुए विवाद का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि निराधार है।
https://ift.tt/9A41CSi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply