बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र से दो छात्राओं के लापता हुए 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनका कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। 15 नवंबर से लापता इन छात्राओं की तलाश में पुलिस की 30 से अधिक टीमें और लगभग 100 पुलिसकर्मी व अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं। अब राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाने की बात कही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा 15 नवंबर की सुबह शहर के एक इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी दिन दूसरे समुदाय की एक इंटर की छात्रा भी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। नौवीं कक्षा की छात्रा के परिजनों ने इंटर की छात्रा पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर नौवीं की छात्रा के परिवार और ग्रामीणों ने भाकियू व अन्य संगठनों के साथ मिलकर कोतवाली और कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस की 30 से अधिक टीमें बिजनौर जिले सहित मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड जैसे कई राज्यों में छानबीन कर रही हैं। पुलिस टीमें अब तक 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और दिशा-निर्देश दे रहे हैं। एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह भी इस मामले की कमान संभाले हुए हैं। समय बीतने के साथ ही लापता छात्राओं के परिवारों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल जैन ने पुष्टि की है कि बिजनौर की दो लड़कियां 15 नवंबर से लापता हैं और उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से मुलाकात का समय मांगा है। एक बच्ची के माता-पिता बेहद परेशान हैं मैं उनसे कई बार मिल चुकी हूं। वह लगातार बिजनौर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर बच्ची के बारे में जानकारी कर रही हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम आवास पर उन्होंने टेलीफोन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है उन्होंने कहा की जल्द ही उन्हें समय मिलने की उम्मीद है और वह बच्ची के माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनके समक्ष यह मामला रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द बच्चियों के घर आने की भगवान से कामना भी की।
https://ift.tt/XjFq21u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply