बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दामाद राजपाल (35) की मौत हो गई। इस हादसे में उनके ससुर नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बिजनौर रोड पर खासपुरा गांव के पास हुई। नूरपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुरा निवासी राजपाल अपने ससुर नरेश को पुट्ठा गांव छोड़ने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खासपुरा गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी नूरपुर ले जाया गया। सीएचसी नूरपुर में चिकित्सकों ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राजपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत के बाद तीन छोटी बेटियां अनाथ मृतक राजपाल की मां मूर्ति देवी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजपाल के परिवार पर यह दूसरी विपदा है, क्योंकि तीन महीने पहले ही बीमारी के कारण उनकी पत्नी नीतल का निधन हो गया था। राजपाल की मौत के बाद उनकी तीन छोटी पुत्रियां अनाथ हो गई हैं।
https://ift.tt/9xHGT1M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply