शिवसेना ने बिजनौर से लापता एक छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में छात्रा को सकुशल बरामद नहीं किया गया, तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा। जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने कहा कि 13 वर्षीय छात्रा 15 नवंबर से लापता है और पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है, जो उनकी लापरवाही को दर्शाता है। यह घोषणा गुरुवार को बिजनौर में शिवसेना जिला इकाई की बैठक में की गई। बैठक युवा जिला महासचिव रानू ठाकुर के आवास, मोहल्ला रामपुर बकली में आयोजित हुई। इसमें यह भी कहा गया कि यदि पुलिस किसी भी कार्यकर्ता को हाउस अरेस्ट या गिरफ्तार करती है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। वीर सिंह ने यह भी घोषणा की कि यदि 48 घंटे के भीतर छात्रा की बरामदगी हो जाती है, तो शिवसेना कार्यकर्ता पुलिस को गुड़ की मिठाई खिलाएंगे। बैठक में शशि कुमार, अजय कुमार, रानू, मोहित, शोभित गुर्जर, सचिन कुमार, संदीप बिल्ला, मुकेश लंबा, यशपाल ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, संजय और वरुण ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/gVMUzt6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply