DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिग बॉस 19 के विनर बने कानपुर के गौरव खन्ना:50 लाख रुपए का मिला नकद पुरस्कार, घर वालों और रिश्तेदारों ने जताई खुशी

रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में इस बार जीत का ताज कानपुर के अभिनेता गौरव खन्ना के सिर सजा। ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ उन्हें 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया। जैसे ही शो में उनके नाम की घोषणा विजेता के रूप में हुई, उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं कानपुर में उनके परिवार और करीबियों के बीच जश्न का माहौल बन गया। जाना-पहचाना चेहरा हैं गौरव
गौरव खन्ना पहले से ही टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने लोकप्रिय सीरियल CID और अनुपमा में अहम भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। बिग बॉस 19 में भी उनका शांत, संतुलित और समझदारी भरा खेल दर्शकों को खूब पसंद आया, जिसका नतीजा यह रहा कि जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिला और वह इस सीजन के विजेता बने। कई सितारे हुए शामिल
ग्रैंड फिनाले की शाम बेहद सितारों से सजी रही। इस खास मौके पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे, जिनमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे सितारे शामिल रहे। इन सितारों की मौजूदगी ने फिनाले को और भी भव्य बना दिया। यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें कुल 18 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। लगभग तीन महीनों तक चले इस शो में रिश्तों की परीक्षा, टास्क की चुनौतियां और रणनीति की जंग देखने को मिली, लेकिन अंत में गौरव खन्ना का संयम और उनकी साफ-सुथरी छवि उनके लिए जीत का रास्ता खोल गई। परिवार में खुशी छाई
कानपुर में उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। उनकी मां शशी खन्ना और पिता विनोद खन्ना ने बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदार, दोस्त और शहर के लोग उनके घर पहुंचकर मिठाइयां बांट रहे हैं और गौरव की सफलता का जश्न मना रहे हैं। बिग बॉस का इतिहास
बिग बॉस का आइडिया 1997 में नीदरलैंड में शुरू हुए शो बिग ब्रदर से लिया गया था। भारत में यह शो 2006 में आया। शुरुआत में इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन समय के साथ यह सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया। पहले सीजन में राहुल रॉय और कैरोल ग्रेसियस जैसे नाम थे। शो के पहले होस्ट अरशद वारसी थे, फिर शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने शो को होस्ट किया। 2010 से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं।


https://ift.tt/IQizGjm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *