बहराइच में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मुकेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद और जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय भी उपस्थित रहे। यह जागरूकता रथ जनपद के सभी विकास खंडों, प्रमुख चौक-चौराहों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों और अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण करेंगे। इन रथों के माध्यम से लोगों को बाल विवाह की रोकथाम, इसके दुष्प्रभावों, कानूनी प्रावधानों और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी दौरान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ पोस्टर का भी अनावरण किया गया। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को समाप्त करना, इसकी रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना, जनपद में बाल विवाह की रिपोर्टिंग बढ़ाना और बाल अधिकारों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना है। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग और रूरल ऑर्गनाइजेशन फॉर सोशल एडवांसमेंट (ROSA) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह व्यापक जागरूकता अभियान जनभागीदारी के माध्यम से जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विकास जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष, सुनील, अर्जुन प्रसाद, दीक्षित, मालिक एहतराम, सुश्री प्रतिमा सिंह, विजय पाठक, हृदय राम, सुश्री फिरदौस फातिमा, सुश्री पुष्पा सिंह, नीतिक भीमसेन सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/RDosL7W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply