मुजफ्फरनगर में दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ युवाओं में जागरूकता बढ़ रही है। कई युवा विवाह के समय लाखों रुपए का दहेज ठुकरा रहे हैं। इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की है कि दहेज का विरोध करने वाले युवाओं को सर्वखाप पंचायत में सम्मानित किया जाएगा। चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं का यह रुझान समाज के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ युवाओं ने विवाह के समय मिलने वाले 31 लाख रुपये तक के दहेज को लौटा दिया है, जबकि कुछ ने 3 लाख रुपए जैसी राशि लेने से भी इनकार कर दिया। कई युवा केवल ₹1 में विवाह कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में युवाओं से दहेज, नशाखोरी और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया था। पंचायत के बाद अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। युवाओं के इस सामाजिक जागरूकता अभियान से न केवल दहेज प्रथा कमजोर होगी, बल्कि नशाखोरी और फिजूलखर्ची जैसे व्यवहार पर भी अंकुश लगेगा।चौधरी नरेश टिकैत ने जानकारी दी कि पंचायत उन सभी युवाओं की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने दहेज लेने से इनकार कर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत किया है। ऐसे युवाओं का सम्मान समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो सकें।मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में बढ़ते इस जागरूकता अभियान से उम्मीद है कि आने वाले समय में समाज इन कुरीतियों से मुक्त होकर एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील दिशा की ओर बढ़ेगा। युवाओं की यह पहल निश्चित रूप से एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत है।
https://ift.tt/GPxOjJe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply