कौशांबी में सोमवार का दिन भरसवां स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के लिए कठोर समीक्षा का रहा। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने अचानक विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और घाटी के बीच छिपी कई अनियमितताओं को सामने ला दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका व अन्य अभिलेखों की जांच की। नामांकित 477 छात्राओं में से केवल 353 के उपस्थित मिलने पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीरू को उपस्थिति सुधारने के निर्देश दिए। विद्यालय व छात्रावास की साफ-सफाई ठीक न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा। मेस की जांच में उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया और निर्देश दिए कि छात्राओं को केवल मानक एवं ब्रांडेड सामग्री से तैयार भोजन ही उपलब्ध कराया जाए। कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, जिस पर उन्होंने तत्काल सुधार करने को कहा। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षणीय कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया। विद्यालय परिसर की टूटी बाउंड्रीवॉल को लेकर उन्होंने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/Xae3760
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply