इंडियन पब्लिक स्कूल में मृत शिवम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कौशांबी के बारा स्थित पैतृक गांव के श्मशान घाट पर बेटे की चिता देखकर पिता अमर सिंह बेहोश हो गए। उनके मामा मुकेश यादव ने बताया कि अमर सिंह अपने बेटे को मुखाग्नि देने में असमर्थ थे। इसके बाद परिवार के चचेरे भाई टीकम यादव ने शिवम की चिता को मुखाग्नि दी। धूमनगंज पुलिस ने शिवम के पिता अमर सिंह की तहरीर पर दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच अधिकारियों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की, लेकिन घटना के समय का फुटेज नहीं मिल सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिजली जाने के कारण कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर की पावर सप्लाई बंद हो गई थी। इस कारण सीसीटीवी फुटेज में शिवम खेल में हिस्सा लेते और स्कूल में मौजूद तो दिखा, लेकिन उसके बाद का फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाया। कॉलेज प्रबंधन ने बात करने से किया इंकार कॉलेज प्रबंधन ने एफआईआर जांच में सहयोग करने की बात कही है, लेकिन अन्य किसी से बात करने से इनकार कर दिया। प्रिंसिपल अभय सिंह ने बताया कि वे स्कूल में सभी बच्चों को समान रूप से देखते हैं। उन्हें नहीं पता कि शिवम के साथ क्या और कैसे हुआ। उन्होंने शिवम के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया और कहा कि वे इस घटना के बाद तनाव में हैं। शिवम का परिवार घटना के पांच दिन बाद भी गहरे दुख में है। शिवम की मां सरला देवी अपने बेटे को याद कर भावुक हो जाती हैं। परिवार के अनुसार, पिछले पांच दिनों से उनके घर में खाना नहीं बना है।
https://ift.tt/0oIuTSt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply