बाराबंकी शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर शनिवार शाम को एक प्रसिद्ध कचौड़ी भंडार की सब्जी में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। कचौड़ी भंडार में एक ग्राहक को परोसी गई सब्जी की थाली में यह छिपकली मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित इस दुकान पर ग्राहक ने जैसे ही खाना शुरू किया, उसने सब्जी में मरी हुई छिपकली देखी। इस घटना के बाद ग्राहक ने तत्काल विरोध जताया, जिसके बाद दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई। ग्राहक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज की और सब्जी तथा छिपकली के अवशेष को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दुकान क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है और यहां बड़ी संख्या में लोग नाश्ता करने आते हैं। पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद अन्य ग्राहकों ने भी दुकान की स्वच्छता पर चिंता व्यक्त की। जिला खाद आयुक्त बाराबंकी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इंप्रूवमेंट नोटिस दी गई है और सैंपल भी भरा गया है। इंप्रूवमेंट रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी
https://ift.tt/6U4hHTS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply