बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा की मौत हो गई। फतेहपुर-भगौली मार्ग पर एक मैरिज लॉन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अनिल कुमार वर्मा फतेहपुर थाना व कस्बा के कटघरा वार्ड के निवासी थे और पूर्व प्रधान रह चुके थे। शुक्रवार को वे किसी काम से फतेहपुर कस्बा बाजार गए थे। रात करीब 10 बजे वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। फतेहपुर-भगौली मार्ग पर राज पैराडाइज मैरिज लॉन के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनिल कुमार वर्मा बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। ट्रक चालक उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया, हालांकि बाद में उसने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल अनिल को तुरंत सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।
https://ift.tt/BKwMQ2A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply