प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में एक बारात से लापता हुए सात वर्षीय बालक का शव अगले दिन सुबह झाड़ियों में बरामद हुआ। बच्चे की तलाश रात भर जारी थी। अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी बाबूलाल वर्मा के सात वर्षीय पुत्र एस. कुमार रविवार शाम अपने पिता और दादा के साथ बारात में शामिल होने गया था। शाम करीब 6 बजे तक वह परिजनों के साथ ही था। इसी दौरान वह चाउमीन और टिकिया खाने के लिए रुका और कुछ देर बाद अचानक लापता हो गया। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की देर तक खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। 112 टीम ने भी रात 10 बजे तक तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात अंतू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे तक खोजबीन की, परंतु बालक का पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे बारात स्थल से लगभग 500 मीटर दूर झाड़ियों में बच्चे का शव बरामद हुआ। परिजन उसे तत्काल सड़वा चंडिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के दादा संत प्रसाद वर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बालक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद परिस्थितियों और साक्ष्यों का गहनता से अवलोकन किया और संबंधित पुलिस टीम को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई तथा विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
https://ift.tt/nhpFVNz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply