DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बारात निकलने के बाद दूल्हे के घर में लगी आग:कौशांबी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट हुई, सामान जलकर राख

कौशांबी जिले में एक शादी वाले घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में चार्जिंग पर लगी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई, जबकि पास खड़ी एक नई मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में रविवार तड़के हुई। सुबह लगभग 3 बजे, इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे उसमें आग लग गई। आग तेजी से फैली और पास खड़ी एक अन्य नई बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से पूरे घर में धुआं भर गया। बगल के कमरे में सो रही रमेश सोनी की पत्नी और सास धुएं और आग की तपिश से जाग गईं। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए। कड़ी मशक्कत के बाद पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया। रमेश सोनी के छोटे बेटे की शनिवार को प्रयागराज के शंकरगढ़ में बारात गई हुई थी। घर पर केवल उनकी पत्नी और सास मौजूद थीं। इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी, जिससे यह हादसा हुआ। रमेश सोनी के बेटे विकास सोनी ने बताया कि उनके छोटे भाई की शादी थी और परिवार के अधिकांश सदस्य बाहर गए हुए थे। उन्होंने पुष्टि की कि इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई थी।


https://ift.tt/etmCM3i

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *