अमरोहा में IB की टीम ने फेसबुक पर ‘बाय-बाय बांग्लादेश’ की रील डालने वाली महिला और उसके पति को अरेस्ट किया। सऊदी अरब में लव मैरिज के बाद दोनों नेपाल के रास्ते भारत आए थे। 2 महीने से मंडी धनौरा में अवैध रूप से रह रहे थे। युवक राशिद अली अमरोहा का रहने वाला है, जबकि रीना बेगम बांग्लादेश की है। आईबी और अमरोहा पुलिस दोनों से मंडी धनौरा थाने में पूछताछ कर रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा का रहने वाला राशिद अली पुत्र मुन्ने खां 2019 में सऊदी अरब गया था। जहां वो एक अस्पताल में काम करने लगा। इसी अस्पताल में बांग्लादेश की रहने वाली रीना बेगम भी काम करती थी। दोनों में प्यार हो गया। 6 साल पहले दोनों ने सऊदी में ही निकाह कर लिया। इसके बाद दोनों साथ में ही रहने लगे। 9 अक्टूबर 2025 को दोनों टूरिस्ट वीजा पर नेपाल घूमने पहुंचे। नेपाल के महेंद्र नगर के रास्ते उत्तराखंड के बनवसा (टनकपुर) होते हुए भारत में प्रवेश कर गए। जहां से दोनों अमरोहा आ गए। यहां करीब दो महीने से दोनों रह रहे थे। तलाश में थीं खुफिया एजेंसियां
इधर, सरकार ने देश में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं की पहचान शुरू की तो खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हुईं। इस दौरान पड़ताल में रीना बेगम की फेसबुक पर डाली गईं कई रीलें पकड़ में आईं। एक रील में वो एयरपोर्ट पर बाय-बाय बांग्लादेश बोलते हुए नजर आई। जबकि दूसरी रील में बांग्ला भाषा में कुछ कहा और फ्लाइट की सीट पर बैठकर रील बनाई। तब से उसकी तलाश चल रही थी। रीना ने खुद को बताया भारतीय
अमरोहा पुलिस का कहना है कि राशिद के मोहल्ले के रहने वाले कुछ लाेगाें ने बांग्लादेशी रीना के यहां रहने की जानकारी दी थी। गुरुवार रात 8 बजे आईबी के साथ मिलकर अमरोहा पुलिस राशिद के घर पहुंची और कपल से पूछताछ की। पहले तो रीना ने खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया। लेकिन आईबी ने वीडियो दिखाकर जब सवाल-जवाब शुरू किए तो वह टूट गई। पुलिस ने उसका पासपोर्ट मांगा, तो मामला स्पष्ट हो गया। रीना के पास बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला, जो 2028 तक वैलिड है। लेकिन वो सऊदी अरब के लिए मान्य बताया गया। जबकि भारत में वैध तरीके से रहने का उसके पास कोई वैध कागज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस दोनों को उठाकर मंडी धनौरा थाने ले गई। जहां 8 घंटे दोनों से पूछताछ चली। IB कपल के भारत आने की वजह तलाश रही
पुलिस ने रीना बेगम के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उसके पति राशिद अली पर उसे शरण देने का आरोप है। पुलिस अब दोनों के भारत आने के मकसद और उनके संभावित नेटवर्क की भी गहन पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर बालेंद्र कुमार ने कहा- आईबी ने कपल को कोर्ट में पेश किया है। फिलहाल अभी वो आईबी की कस्टडी में हैं। —————— ये खबर भी पढ़ें ‘सीएम की बदौलत सवा लाख का चश्मा पहनता हूं’:बाराबंकी में योगी के सामने पद्मश्री किसान बोले, 30 हजार को रोजगार दे रहा सीएम योगी शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे। यहां पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के फार्म हाउस पर ‘खेती की बात खेत पर’ किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा ने योगी की जमकर तारीफ की। कहा- मैंने खेती और सरकार की बदौलत ही आज सवा लाख रुपए का चश्मा पहन रखा है। मजदूरों को सालाना 2 करोड़ की मजदूरी सालाना दे रहा हूं। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/jmKhQxR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply