6 दिसंबर को विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी है। इसके मद्देनजर अयोध्या और मथुरा में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान – शाही ईदगाह मस्जिद सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। राम मंदिर और उसके आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। राम मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर निगरानी की जा रही है। होटल से लेकर ढाबों की चेकिंग की जा रही है। किसी भी संगठन या व्यक्ति को न शौर्य दिवस और न काला दिवस मनाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। हर संदिग्ध पर रखी जा रही नजर
मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह इलाके में पुलिस के आला अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादा वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात हैं। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। उनको पहले ही नोटिस भेज कर पाबंद कर दिया गया है। हिंदूवादी संगठन ने किया है मथुरा कूच का ऐलान
अखिल भारत हिंदू महासभा की नेता और सुभाष चंद्र बोस की परपौत्री राजश्री चौधरी ने 6 दिसंबर पर मथुरा कूच का ऐलान किया हुआ है। वह भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगी। राजश्री चौधरी ने बताया कि वह मथुरा के कोतवाल कहे जाने वाले भूतेश्वर महादेव पर अभिषेक करेंगी और 3 सोने से बने वेल पत्र अर्पित करेंगी। अयोध्या में हाई अलर्ट, राम मंदिर और उसके आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया गया है। राम मंदिर और उसके आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। राम मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर निगरानी की जा रही है। होटल से लेकर ढाबों की चेकिंग की जा रही है। लता चौक, टेढ़ी बाजार, धर्म पथ का किया निरीक्षण
एडीएम सिटी योगानंद पांडे और एसपी सिटी चक्रपाणि तिवारी मौके पर हैं। उन्होंने लता चौक, टेढ़ी बाजार, धर्म पथ, साकेत पेट्रोल पंप आदि स्थानों का निरीक्षण किया। एसपी नगर चक्रपाणि तिवारी ने बताया कि अयोध्या में हाई अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स सहित अन्य को महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात किया गया है। नागेश्वर नाथ मंदिर, राम की पैड़ी ,कनक भवन, हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की निगरानी की जा रही है।
https://ift.tt/cVg1Djs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply