बागपत के बड़ौत नगर में शुक्रवार शाम व्यापारी हारून की हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारी शामिल हुए। जिन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च नेहरू मूर्ति से शुरू होकर संजय मूर्ति और पुलिस वाली मस्जिद से होते हुए वापस नेहरू मूर्ति पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने मृतक हारून की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मामले की निष्पक्ष जांच तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दुकान पर ग्राहक बुलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष से जुड़ी है, जिसमें व्यापारी हारून की मौत हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। पुलिस अधिकारी फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटे हैं और अन्य नामजद आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। हारून के भाई मोहम्मद रिजवान ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर योगेश जिंदल, अंकुर जैन, आरिफ मलिक, डॉ. इरफान मलिक, प्रवीण, जावेद मलिक, रिजवान, फरमान, उस्मान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/1qat6M0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply