बागपत के दोघट थाना क्षेत्र की एक महिला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। महिला ने आरोप लगाया है कि कस्बा दोघट पट्टी मादान, वार्ड नंबर 1 में स्थित सरकारी तालाब और खसरा संख्या 66 में दर्ज सरकारी गली के रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत के अनुसार, दबंगों ने सरकारी भूमि पर दीवार खड़ी कर टीनशेड का कमरा बना लिया है। पीड़िता का कहना है कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध है, जिससे सरकारी तालाब की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है और क्षेत्र का आम रास्ता भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। पीड़िता ने बताया कि इस कब्जे के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले उसके नए मकान तक जाने का एकमात्र रास्ता बंद हो गया है। कब्जा होने से पीड़िता और उसका परिवार घर से बाहर निकलने में भी असमर्थ हो गया है। महिला का आरोप है कि जब उसने और उसके पति ने कब्जा हटाने की मांग की, तो विपक्षीगण ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, विपक्षी दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पीड़िता ने यह भी बताया कि वह इस मामले को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री, आईजी मेरठ, आयुक्त मेरठ, एसडीएम बागपत और थानाध्यक्ष दोघट सहित कई उच्च अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दे चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाकर आम रास्ता और सरकारी तालाब की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/BLKMGuh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply