बागपत के खेकड़ा कस्बे में शाकाहारी बिरयानी में हड्डी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। एक छात्रा ने अपनी बिरयानी की प्लेट में हड्डी पाई, जिसके बाद बिरयानी बेचने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिरयानी विक्रेता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना तब सामने आई जब सुनहेड़ा गांव की एक छात्रा अपने कोचिंग सेंटर में बिरयानी लेकर पहुंची। जब उसने बिरयानी की प्लेट खोली, तो उसमें एक हड्डी मिली। छात्रा ने तुरंत अपने साथियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आकिब नाम का युवक बिरयानी बेचने का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रहा है। लोगों ने बिरयानी विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने बिरयानी विक्रेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फूड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने पुष्टि की है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Og3nc94
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply