बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की एक विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचकर अपनी और अपने बेटे की जान बचाने तथा कृषि भूमि की सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि उसके पति पंकज की मृत्यु करीब ढाई वर्ष पूर्व हो चुकी है, जिसके बाद से ग्राम शाहपुर बड़ौली के कुछ दबंग लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और गांव के गरीब परिवारों को अक्सर डराते-धमकाते रहते हैं। आरोपियों में से एक, जितेंद्र पुत्र रघुवीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है और वह जेल भी जा चुका है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे व्हाट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश भेजते हैं, जिसमें उसके बेटे की हत्या कर जमीन हड़पने की धमकी दी जाती है। हाल ही में, 30 नवंबर को आरोपियों ने महिला को उसके खेत में बोवाई नहीं करने दी। बोवाई से पहले 15 दिनों के भीतर तीन बार खेत में पानी भर दिया गया, जिससे फसल खराब हो गई। इसके अतिरिक्त, आरोपियों ने सरकारी नाली पर पक्की दीवार बनाकर आधी नाली को अपने खेत में मिला लिया है और उसकी मेढ़ काटकर खेत के पानी का बहाव भी रोक दिया है। महिला के अनुसार, जब उसने इन हरकतों का विरोध किया, तो मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे सभी आरोपी एकजुट होकर उसे और उसके बेटे को गालियां देने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर देशपाल और शुभम सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। पीड़िता ने एसपी सूरज कुमार राय से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, अपनी जमीन और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। वहीं, एसपी सूरज कुमार राय से ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/BsEFdkg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply