बागपत के छपरौली के पट्टी धंधान में नीलम नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार, नीलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरौली ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बड़ौत के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई कपिल, जो बमनौली के निवासी हैं, ने आरोप लगाया कि नीलम को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। उन्होंने दावा किया कि इसी प्रताड़ना के कारण नीलम ने जहरीला पदार्थ खाया। कपिल ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए नीलम की हत्या का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, नीलम की शादी वर्ष 2013 में रवि कुमार से हुई थी, जो खेती का काम करते हैं। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें 10 वर्षीय आदि और 8 वर्षीय रजत शामिल हैं। मायके पक्ष का आरोप है कि घरेलू कलह के कारण नीलम को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नीलम के पति रवि कुमार से पूछताछ की है। ससुराल पक्ष की ओर से वीरेंद्र ने बताया कि उनके बेटे रवि की शादी नीलम से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/KNWZJ4P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply