बागपत में पिछले तीन दिनों में चोरी की चार बड़ी वारदातें सामने आई हैं, जिससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए इन घटनाओं को अंजाम दिया है। इन वारदातों में पाठशाला चौकी से मात्र 100 मीटर दूर एक देसी शराब की दुकान में चोरी हुई। इसके अलावा, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में चार दुकानों से हजारों रुपए का सामान चुराया गया। भगोट गांव में किसानों के दर्जनों नलकूपों से उपकरण चोरी कर लिए गए। वहीं, थाना चांदीनगर क्षेत्र के गौना में सूरज यादव के मकान से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सभी मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई है और मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं। लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सभी चोरियों का जल्द खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/doRkWZi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply