बागपत के सरूरपुरकलां गांव में रविवार देर रात करीब 1 बजे एक सड़क हादसे में दूल्हे सुबोध (25) की मौत हो गई। बिनौली के पिछोकरा निवासी सुबोध की मौत चढ़त से ठीक पहले दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुई, जब एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, बिनौली के पिछोकरा गांव के फिजियोथैरेपिस्ट सुबोध की बरात रविवार को सरूरपुरकलां गांव पहुंची थी। बरातियों के स्वागत और नाश्ते के बाद चढ़त की तैयारियां चल रही थीं। चढ़त शुरू होने से ठीक पहले दूल्हे सुबोध की तबीयत बिगड़ गई। वह दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे किनारे खड़े होकर उल्टी करने लगा। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुबोध गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। बराती उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। जांच अधिकारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि फरार ट्रक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक को पकड़ा जा सके।
https://ift.tt/qghxBYz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply