बागपत में बुधवार को एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना सिंघवाली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव के पास हुई। सुन्हेड़ा गांव निवासी शेखर अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। डौला गांव निवासी इंतजार ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सहायता से घायल शेखर को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है और आवश्यक उपचार प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए ई-रिक्शा चालक की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/bx2cUOR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply