हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय कांस्टेबल कन्हैया गुप्ता की मौत हो गई। कन्हैया गुप्ता, जो मिर्जापुर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे, शादी से ड्यूटी पर लौट रहे थे, जब पीछे से आ रहे एक टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल परिवार के लोग कानपुर के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा कन्हैया गुप्ता टेढ़ा गांव, हमीरपुर के निवासी थे और लक्ष्मी गुप्ता के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार, कन्हैया 30 नवंबर को अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार को उन्होंने मिर्जापुर स्थित अपनी ड्यूटी पर लौटने के लिए बाइक से प्रस्थान किया था। दुर्भाग्यवश, रास्ते में पीछे से आ रहे टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए। जांच में जुटी पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण हादसे स्थल पर पहुंचे। घायल कांस्टेबल को तत्काल कानपुर ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/nqgp6Dl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply