DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांके बिहारी मंदिर के जगमोहन में नहीं जाएंगे श्रद्धालु:मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने दिए आदेश, बंद किए गए गणेश मंदिर का खुलेगा ताला

बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने शनिवार से जगमोहन में बाईं और दाईं तरफ किसी भी दर्शनार्थी के जाने पर रोक लगा दी है। शुक्रवार देर शाम जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि वहां लोग रेलिंग से लटककर दर्शन करते हैं जिससे न केवल व्यवस्था खराब हो रही बल्कि अप्रिय घटना के घटने की संभावना बनी रहती है। वहीं कमेटी ने सदस्य दिनेश गोस्वामी के मौखिक आदेश पर गणेश मंदिर के गेट पर लगाए ताले को खोलने के भी आदेश जारी किए हैं। कमेटी का आरोप गोस्वामी नहीं कर रहे सहयोग बाँके बिहारी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार एवं सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा ने मंदिर का शुक्रवार को निरीक्षण किया। पूर्व में कमेटी के द्वारा स्पष्ट रूप से अनेकों अनियमिताओं को ध्यान में रखने के बाद सम्बन्धित सेवादारों को निर्देश दिया गया था कि दर्शनार्थियों के भीड़ प्रबंधन में गोस्वामी, सेवादारों द्वारा यथा सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। लेकिन यह खेद का विषय है कि सेवादारों,गोस्वामियों द्वारा सकारात्मक रूप से कोई सहयोग प्रदान नहीं किया तथा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन ही किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट अशोक कुमार ने बताया कि मंदिर के जगमोहन स्थल पर दोनों ओर दर्शनार्थी ऊपर सीढ़ियों से चढ़कर जगमोहन में लगे बेरीेकेट (कटहरा) पर चढ़कर लटक-लटक कर छोटे बच्चों को लटका कर दर्शन करने का प्रयास करते हैं। जिससे कि न सिर्फ व्यवस्था खराब होती वहीं भीड़ में अप्रिय घटना के घटने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है। जगमोहन में व्यवस्था बनाने में हो रही थी दिक्कत कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व में कमेटी के निर्देश के अनुपालन में यद्यपि भगवान के बॉयी ओर जगमोहन में दर्शन हेतु पुरूषों का प्रवेश एवं दॉयी ओर महिलाओं का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। परन्तु खेद का विषय है कि अनेक अवसरों पर स्पष्ट रूप से निर्देश दिये जाने के बाद भी गोस्वामियों एवं उनके सहायकों द्वारा पुरूषों के दर्शन स्थल पर महिलाओं, छोटे बच्चों,बच्चियों को प्रवेश कराया जाता है। साथ ही जगमोहन के बगल के कमरे में देहरी पूजन की प्रक्रिया भी करायी जाती है। जिसके कारण भीड़ के प्रबंधन में अत्यन्त कठनाईयों का सामना प्रशासनिक रूप से हो रहा है। इसी प्रकार महिलाओं हेतु जगमोहन स्थल पर दर्शन में पुरूषों,गोस्वामी व उनके सहायकों का लगातार आना जाना रहना अत्यन्त अपमान जनक एवं निन्दनीय है। शनिवार से जगमोहन में नहीं जाएंगे दर्शनार्थी बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शनिवार से जगमोहन में ऊपर बायी एंव दायी ओर किसी भी दर्शनार्थी का अर्थात महिला,पुरुष,बच्चे व बच्चियों का प्रवेश निषिद्ध किया जाता है।कमेटी ने कार्यकारी प्रबंधक एवं मंदिर प्रबंधन को निर्देशित किया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। इसी व्यवस्था के लिए जगमोहन से चन्दन कोठरी में जाने वाले रास्ता, दरवाजे को भी बन्द किया जाए। मौखिक आदेश पर लगाया था गणेश मंदिर पर ताला गुरुवार को बाँके बिहारी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में एक बिन्दु बाँके बिहारी मंदिर प्रांगण में पाँच नम्बर गेट पर स्थित भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थल के सम्बन्ध में आया था। समिति के सामने एक प्रार्थना पत्र सुमित गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें भगवान गणेश के मंदिर पर ताला लगाने का उल्लेख किया गया था तथा यह भी बताया गया कि यह कार्यवाही समिति के नामित सदस्य दिनेश गोस्वामी के मौखिक आदेश के बाद की गई थी। कमेटी अध्यक्ष और सदस्य ने किया निरीक्षण न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा द्वारा कमेटी की मीटिंग के दौरान यह कहा गया कि शुक्रवार को वह भगवान गणेश जी मंदिर स्थल का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद वह शुक्रवार को उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि भगवान श्री गणेश जी के मंदिर के बाहर स्टील के गेट पर दो ताले लगाये गये जो प्रबंधक द्वारा कमेटी के नामित सदस्य दिनेश गोस्वामी के मौखिक निर्देशों पर लगाये गये थे । गणेश मंदिर का खोला जाए ताला भगवान गणेश जी के मंदिर के स्थल निरीक्षण के दौरान विजय कृष्ण गोस्वामी (पप्पी फौजी) एंव अन्य गोस्वामियों द्वारा बताया गया कि गेट पर ताला लगाने के कारण भगवान गणेश जी की पूजा सेवा आदि में व्यवधान हो रहा है एंव दर्शनार्थियों को भी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। भगवान को प्रसाद भोग भी नहीं लगाया जा रहा है। सभी तथ्यों एवं स्थल निरीक्षण के बाद कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार एवं सदस्य मुकेश मिश्रा ने निर्देश दिया कि भगवान गणेश जी के मंदिर में गेट पर लगाए गए ताले तत्काल प्रभाव से हटाए जाए एवं गणेश मंदिर पर स्थापित दान पात्र को भगवान के स्थल के सामने सुव्यवस्थित रूप से रखा जाए। इसके साथ ही किसी भी स्थिति में एक सेवादार से अधिक भगवान गणेश जी की पूजा हेतु पूजा स्थल पर भगवान के निकट उपस्थित नहीं रहेंगे। इस दान पात्र पर स्पष्ट रूप से देवनागरी लिपि में दान पात्र का उल्लेख किया जाएगा। कार्यकारी प्रबन्धक उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करे।


https://ift.tt/cATBkzh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *