बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय ट्रक चालक मुकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा सतुइया निवासी मुकेश का शव रविवार देर शाम बहेड़ी स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मिला। परिजनों ने ट्रक मालिक और उसके रिश्तेदारों पर मुकेश की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस घटना ने ट्रांसपोर्ट कारोबार और स्थानीय फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, मुकेश ट्रक मालिक अनित पाल सिंह के वाहन में गन्ना लादकर नौगवां गन्ना सेंटर से लौट रहा था। रास्ते में ट्रक की टक्कर मालिक के ममेरे भाई पंकज की कार से हो गई। आरोप है कि इस मामूली दुर्घटना के बाद पंकज ने मुकेश को सड़क पर पीटा और फिर जबरन अपनी कार में बैठाकर बहेड़ी स्थित गत्ता फैक्ट्री ले गया। मृतक के भाई सुनील ने बताया कि फैक्ट्री पहुंचने पर उन्होंने मुकेश को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखा। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर पंकज, अनित पाल सिंह, उनका भतीजा आशु और मैनेजर सत्यपाल मौजूद थे। उन्होंने मुकेश की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सभी आरोपी फैक्ट्री छोड़कर फरार हो गए। सुनील उसी रास्ते से गुजर रहे थे जब उन्होंने सड़क किनारे खड़े ट्रक को देखा। पड़ताल करने पर उन्हें जानकारी मिली कि पंकज मुकेश को कार में डालकर ले गया है। फैक्ट्री पहुंचने पर उन्हें अपने भाई का शव मिला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फैक्ट्री में लगे कैमरों की जांच शुरू कर दी है और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद सभी आरोपियों का फरार हो जाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।
https://ift.tt/yV1mPbF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply