बहराइच के रुपईडीहा में भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाके में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में हुई इस रैली में रामजानकी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई। यह मुख्य बाजार और प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई। छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और पैम्फलेट लेकर लोगों से सुरक्षित यातायात अपनाने की अपील की। उन्होंने “हेलमेट लगाएँ”, “सीट बेल्ट का प्रयोग करें”, “नशे में वाहन न चलाएँ” और “गति सीमा का पालन करें” जैसे संदेश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के आवश्यक नियमों और व्यवहारिक सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जोर दिया कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। रैली में शामिल बच्चों ने स्वयं यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा रमेश रावत, पुलिस बल, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगण भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
https://ift.tt/PzsNx7M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply